खेलों के सफल आयोजन पर बोले भट्ट, धामी के नेतृत्व मे उत्तराखंड ने रचा इतिहास

1 min read

देहरादून। भाजपा ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन और राज्य के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, खेलों के भव्य और शानदार आयोजन से धामी सरकार के नेतृत्व में राज्य ने पुनः इतिहास रचने का काम किया है। अब साफ नजर आ रहा है कि खेलों के क्षेत्र में भी तीसरा दशक उत्तराखंड का होने जा रहा है।
विभिन्न माध्यमों से पूछे गए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन खेलों ने उत्तराखण्ड को देवभूमि और वीरभूमि के बाद खेलभूमि की नई पहचान दी है। भौगोलिक विषमताओं,छोटा राज्य होने और सीमित साधन संसाधनों के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम देश की इस सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने में सफल हुए हैं। प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ दर्शकों द्वारा उत्तराखंड की शानदार मेजबानी और व्यवस्था की सराहना की जा रही है। इसके सफल आयोजन ने राज्य में खेलें के क्षेत्र में नई संभावनाओं और उम्मीदों को जन्म दिया है।
उन्होंने खेलों के आयोजन से प्रदेश को मिली उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा,  38वें राष्ट्रीय खेल ने उत्तराखंड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार बनाया है। जिसका लाभ हमारे राज्य के युवाओं को मिला है, उन्हें आने वाले समय में यह विश्व स्तर के खिलाड़ी बनने में मददगार होगा। इन खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, हम राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में 25वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंचे हैं। पिछले गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलों में हासिल 3 स्वर्ण समेत कुल 24 पदकों के मुकाबले इस बार 24 स्वर्ण पदक समेत रिकॉर्ड 103 पदक मिलना, प्रत्येक उत्तराखंडवासी को गौरवान्वित कर रहा है। इससे मिली प्रेरणा और धामी सरकार की नीतियों से हम आने वाले सभी खेलों में हमारे खिलाड़ी, राष्ट्रीय ही नहीं अंतराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर लायेंगे। अपने इन्हीं विजेता खिलाड़ियों और तैयार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के बलबूते अब हम विश्वासपूर्वक खेल भूमि बनाने का दावा कर सकते हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में इको- फ्रेंडली प्रैक्टिसेज एवं इको फ्रेंडली गेम के संदेश को धरातल में पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया । साथ ही प्रदेश के सवा करोड़ से अधिक देवभूमिवासियों को भव्य आयोजन और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। धामी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, आज हम राज्य में खेलों के वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल हो रहे हैं। आज सभी जिलों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, कोचिंग की व्यवस्था, खिलाड़ियो को प्रोत्साहन और पारदर्शी चयन प्रक्रिया ने उत्तराखंड को खेल पदक तालिका में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आज हम विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया की प्रेरणा और सीएम धामी के प्रयासों से खेल क्षेत्र में आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.