राजपुर में किन्नरों का हंगामा – संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, वाहन सीज, चार के खिलाफ अभियोग दर्ज!
1 min readराजपुर में किन्नरों का हंगामा – सरकारी काम में बाधा, संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, वाहन सीज, चार के खिलाफ अभियोग दर्ज!
देहरादून – 3-4 मई की रात मसूरी डायवर्जन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक वाहन की टक्कर और सड़क पर बवाल की सूचना से पुलिस महकमा सक्रिय हो गया।
पुलिस द्वारा की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07 AW 5775 को रोका गया, जिस पर सवार चार किन्नरों – अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा, सभी निवासी कारगी चौक, पटेलनगर – ने मौके पर न केवल हंगामा किया, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी ठप कर दिया।
पुलिस की कार्यवाही:
पिकेट पर तैनात पुलिस बल ने जब उक्त वाहन को रोकने की कोशिश की, तो वाहन सवारों ने पहले तो गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया और फिर बाहर निकल कर सड़क पर नग्न होकर हंगामा शुरू कर दिया। राहगीरों से मारपीट और अभद्रता की गई।
यही नहीं, आरोपितों ने सरकारी बैरियर को बीच सड़क पर गिराकर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। जब पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की, तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी अशोभनीय व्यवहार किया गया।
थाने में भी हंगामा जारी:
कुछ समय बाद सभी किन्नर राजपुर थाने पहुंचे और वहां भी जमकर बवाल काटा। थाने में खड़े वाहनों और सामग्री को नुकसान पहुंचाया गया।
कानूनी कार्यवाही:
घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मु०अ०सं०- 81/25, धारा 132/352/324(4) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। उनका वाहन भी सीज कर दिया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।
पुलिस प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेताया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
🖊️ रिपोर्ट – मेरु रैबार संवाददाता, देहरादून