मकान में चोरी करने वाले दो चोर माल सहित गिरफ्तार

1 min read

देहरादून। बंद मकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लगभग पांच लाख रूपये का सामान बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला पर दलवीर सिंह निवासी ग्राम खैरी द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह किसी कार्य से अपने परिवार के साथ बाहर गये थे, इस दौरान किसी ने उसके घर मे घुसकर अलमारी तोडकर घर में रखे नगद 40 हजार रुपये और कीमती ज्वैलरी चोरी कर लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिये गये निर्देशों पर तत्काल कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई।
घटना स्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं होने के कारण पुलिस टीम ने भौतिक सत्यापन किया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम ने सौंग नदी पुल के पास तलाशी अभियान  के दौरान शिवम पुत्र भूरा कुमार तथा साहिल पुत्र चमन सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रूपये मूल्य की ज्वैलरी तथा 40 हजार रूपये नगद बरामद किये गए। पूछताछ में उसने बताया कि वे दोनो गांव व मौहल्लों में फेरी लगाकर चादर व कपडे आदि बेचने का कार्य करते हैं। फेरी के काम से गांव व मौहल्लों में घूमने के दौरान वे दोनों रैकी करते हुए बन्द घरांे को चिन्हित करते है एवं मौका देखकर चिन्हित किये गए घरो मे चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.