नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले गया युवक, कई राज्यों में ले जाकर किया दुष्कर्म
1 min read
ऋषिकेश: देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया. मौके से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था.
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि नाबालिग 17 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा लापता किशोरी की काफी तलाश की. रिश्तेदारों मे भी खोजबीन की गई. लेकिन किशोरी का कहीं कुछ पता चला. 20 मई को गुमशुदा लड़की के भाई ने पुलिस को जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई थी.
जांच में पुलिस को पता चला कि डोईवाला निवासी दीपक दास नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. नाबालिग को बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने पहले पंजाब फिर हैदराबाद और फिर गाजियाबाद में छापेमारी की और नाबालिग को युवक के कब्जे से बरामद कर लिया. इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग जगह पर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस से बचने के लिए युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बयान दर्ज करने के बाद नाबालिग को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू की है.
वहीं बीते दिन ऋषिकेश में एक नाबालिग से दो युवकों द्वारा दुष्कर्म के मामले में हिंदू संगठनों ने आरोपी युवक के घर प्रदर्शन किया था. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.