भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, अब तूफानी अर्धशतक जड़कर दिया सेलेक्टर्स को जवाब

1 min read

 इंडिया-ए के लिए खेलते हुए सरफराज खान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उम्दा पारी खेली। सरफराज ने 119 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने शतक से चूक गए। हालांकि, इस पारी के दमपर इंडिया-ए ने वापसी करते हुए बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाया।

 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले करुण नायर का बल्ला जहां गरजा है तो वहीं टेस्ट टीम जगह नहीं पाने वाले सरफराज खान तूफानी अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनआफिशियल टेस्ट मैच में सरफराज खान ने दिखा दिया कि उन्हें टीम में नहीं चुनकर भारतीय सेलेक्टर्स ने कितनी बड़ी गलती की है। 

करुण नायर के साथ की 181 रन की साझेदारी

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की पहली पारी में सरफराज खान ने 119 गेंद पर 92 रन की पारी खेली। वहीं, करुण नायर ने अपना शतक 155 गेंद पर पूरा किया। करुण नायर ने इस दौरान 14 चौके लगाए। करुण ने सरफराज खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े। वहीं, सरफराज खान ने इस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। 

सेलेक्टर्स से पूछा सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.