गंगोत्री धाम में निभाया मानवता का फर्ज — पुलिस जवानों ने कराई मृत महिला श्रद्धालु की अंत्येष्टि
1 min readगंगोत्री धाम, उत्तरकाशी | 11 मई 2025
चारधाम यात्रा के दौरान एक बेहद भावुक क्षण तब सामने आया जब मध्यप्रदेश से आई महिला श्रद्धालु की अचानक मृत्यु हो गई।
मृतक महिला, श्रीमती प्रेम बाई (उम्र 56 वर्ष), निवासी नया बहे गांव, थाना करई, जिला खरगोन (म.प्र.), अपने परिजनों के साथ गंगोत्री धाम की यात्रा पर थीं। लेकिन गंगोत्री धाम से मात्र 2 किलोमीटर पहले उनकी हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई।
परिवार पहले ही आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा था, ऐसे में उन्होंने गंगोत्री धाम में ही अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की।
इस कठिन समय में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों ने जो मानवीय कार्य किया, वह मिसाल बन गया।
गंगोत्री धाम पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ना केवल शव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की, बल्कि हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंत्येष्टि में भी पूरा सहयोग किया।
परिजनों ने उत्तरकाशी पुलिस के प्रति गहरा आभार जताया, और कहा कि “इस पवित्र धाम में जब हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब उत्तराखंड पुलिस हमारे परिवार की तरह खड़ी रही।”
🕯️ “धर्म, कर्तव्य और मानवता का अद्वितीय उदाहरण बनी उत्तरकाशी पुलिस”
📰 Meru Raibar इस संवेदनशील सेवा के लिए पुलिस जवानों को नमन करता है।