मुख्य सचिव ने देहरादून शहर की यातायात को लेकर की बैठक, बोले-आपसी तालमेल से धरातल पर उतारें विभाग

राजधानी देहरादून में वाहनों के बढ़ते दबाव और इसके चलते यातायात संकुलन की समस्या के निराकरण के लिए शासन भी सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में देहरादून की यातायात व्यवस्था को लेकर एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण सहित सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यातायात प्रबंधन योजना को सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने देहरादून के जिलाधिकारी को मुख्य चौराहों में सुधार लाने के लिए भी कार्रवाई करने को कहा, ताकि वहां जाम की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही पुलिस व परिवहन विभाग को यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया। उन्होंने शहर में नए पार्किंग स्थल चिह्नित करते हुए अगले पांच से 10 वर्ष में होने वाले यातायात संकुलन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
आढ़त बाजार की शिफ्टिंग का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव ने एमडीडीए को इस कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने व्यापारियों को प्लाट आवंटन का कार्य तेज करने, आढ़त बाजार शिफ्टिंग के लिए निर्धारित कैलेंडर का सख्ती से अनुपालन कराने और लोनिवि को आढ़त बाजार चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए।
अपनी पार्किंग का प्रयोग न करने वाले शापिंग माल पर करें कार्रवाई
मुख्य सचिव ने शहर में वाणिज्यिक परिसर और शापिंग माल द्वारा अपनी पार्किंग का प्रयोग न करने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों और आने वाली पीढ़ी में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए यातायात पार्क तैयार किए जाने चाहिए।
उन्होंने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डा पंकज कुमार पांडेय, देहरादून के डीएम सविन बंसल, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अपर सचिव रीना जोशी, पूजा गब्र्याल, नगर आयुक्त देहरादून नमामि बंसल, मेट्रो रेल कारपोरेशन के बृजेश कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।