ज्ञानसू के जोंकानी और पाडुली से लगे खाले को आपदा के खतरे से करेंगे सुरक्षित: किशोर

1 min read

पुलिस लाइन क्षेत्र में पानी की निकासी को बनेगा ड्रिनेज सिस्टम
-घरों के ऊपर झूलती और खतरा बनी बिजली की तारों को सुरक्षित करेंगे
-ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड से लेकर कडोला तक बनेंगे बस स्टॉपेज और यात्रीशेड

उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि ज्ञानसू क्षेत्र में वर्षों से खतरा बने जोंकानी और पाडुली से लगे नालों को बरसात के खतरों से सुरक्षित किया जाएगा। यहां सड़क पर पुलिया और दोनों तरफ नालियों का निर्माण किया जाएगा। ताकि बरसात के दौरान कीचड़ और धूल से निजात मिल सके।
भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट और भाजपा के बड़े नेता पिछले चार दिनों से ज्ञानसू क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। बुधवार को भाजपा नेताओं ने पुलिस लाइन, सेरा, हाईडिल कॉलोनी, जोंकानी क्षेत्र से लगे क्षेत्र, पाडुली बस्ती, गैस गोदाम, टैक्सी स्टैंड के आसपास आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि जोकणी क्षेत्र (जुयाल खाला) से लगे खाले और पाडुली (दरबार बैंड) क्षेत्र के खाले से बरसात में खतरे की जद में आने वाले इलाके को सरकार से सुरक्षित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाले के मलबे से गंगोत्री हाईवे बंद होने तथा बरसात में कीचड़ और धूल के लिए सुरक्षित पुलिया, नाली और सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने घरों के ऊपर झूलती बिजली की तारों से बने खतरे को भी दूर किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि ज्ञानसू पुलिस लाइन क्षेत्र के सेरा से लगे खेतों और घरों के जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा संपूर्ण क्षेत्र को सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, रेलिंग से जोड़ा जाएगा। इधर, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने ज्ञानसू क्षेत्र में नुक्कड़ बैठकें तेज कर माहौल को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर दिया है। उन्होंने कहा कि विकास के नए विजन पर हम रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेंगे। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में बाड़ाहाट क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, रमेश सेमवाल, भाजपा नेत्री स्वराज विद्वान, विमला नौटियाल, चंद्रा नेगी, ललिता देवी, सबिता भट्ट, मीरा देवी, हरि सिंह, जयवीर सिंह,विजय संतरी, पवन नौटियाल, आदि ने घर घर प्रचार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.