उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई, अब फंडिंग की होगी गहन जांच

1 min read

UCC पर हाईकोर्ट में उत्तराखंड सरकार का पलटवार: आधार लिंकिंग, प्राइवेसी और लिव-इन रिलेशन पर साफ किया रुख | अगली सुनवाई 22 अप्रैल को

देहरादून/ उत्तराखंड सरकार ने अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब सरकार इन मदरसों की फंडिंग की गहन जांच कराने जा रही है, जिसकी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी जाएगी।

Source Courtesy – Digital Media

प्रदेश में बीते एक माह से अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई चल रही है। अब तक 136 मदरसों को कागजात पूरे न होने के कारण सील किया जा चुका है। राज्य में करीब 450 पंजीकृत मदरसे हैं, जो शासन को अपने दस्तावेज, बैंक खाते और आय-व्यय का पूरा ब्योरा देते हैं। लेकिन 500 से अधिक मदरसे बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे हैं, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।

Source Courtesy – Digital Media

फंडिंग की होगी विस्तृत जांच

सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का सत्यापन किया जाए और आर्थिक स्रोतों की जांच हो। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन संस्थानों को किस माध्यम से धन मिल रहा है और उसका उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। इस जांच में विदेशी फंडिंग की संभावना की भी पड़ताल की जाएगी।

Source Courtesy – Digital Media

सीमा क्षेत्रों में बढ़ते अवैध मदरसे चिंता का विषय

पिछले कुछ वर्षों में यूपी से सटे उत्तराखंड के कस्बों जैसे जसपुर, बाजपुर, किच्छा, काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर, पछवादून और हरिद्वार जिले में बिना पंजीकरण के कई मदरसे खुलने की सूचना मिली है। इन क्षेत्रों में मदरसों की बढ़ती संख्या सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

Source Courtesy – Digital Media

अब तक कितने मदरसे हुए सील?

प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक कई अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।

जिला सील किए गए मदरसे
ऊधम सिंह नगर 64
देहरादून 44
हरिद्वार 26
पौड़ी गढ़वाल 02

सहसपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई

सोमवार को देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने सहसपुर के एक बड़े मदरसे को सील कर दिया। यह मदरसा बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर रहा था, जिसे अवैध घोषित कर दिया गया।

Source Courtesy – Digital Media

मुख्यमंत्री धामी ने दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में अवैध रूप से संचालित किसी भी मदरसे, मजार या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अवैध मदरसों की विस्तृत जांच करें और उनकी फंडिंग के स्रोतों का पता लगाएं।

“प्रदेश में अवैध रूप से संचालित मदरसों, मजारों और अन्य अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यह एक गंभीर विषय है, जिसकी जांच के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।”
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

सरकार की इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों को बंद करने और उनकी फंडिंग को लेकर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.