सोशल मीडिया पर एसएसपी को धमकी देना पड़ा महंगा, विधायक उमेश कुमार पर केस दर्ज

1 min read

सोशल मीडिया पर एसएसपी को धमकी देना पड़ा महंगा, विधायक उमेश कुमार पर केस दर्ज

हरिद्वार: खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर एसएसपी को धमकी देना भारी पड़ गया है। पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

क्या है मामला?
दरअसल, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी कड़ी में 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे और वहां फायरिंग कर दी। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक जेल में बंद हैं।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इसी विवाद के बाद पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया था, हालांकि उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बावजूद, 29 जनवरी को उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर लाइव आकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल को खुली धमकी दी थी।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

सोशल मीडिया पर दी गई धमकी—
फेसबुक लाइव में विधायक उमेश कुमार ने कहा, “एसएसपी, मैंने आपको पहले ही चेतावनी दी थी जब भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्रवाई की गई थी। अब फिर चेतावनी दे रहा हूं कि मेरे लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें। अगर परेशान किया गया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ दर्ज केस में उनका कोई दोष नहीं है और जिन धाराओं में उनकी गिरफ्तारी हुई है, उसमें पुलिस को कार्रवाई का अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हम लड़ने वाले लोग हैं, झुकने वाले नहीं।”

विधायक पर केस दर्ज—
इस धमकी भरे वीडियो के सामने आने के बाद सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की तहरीर पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस को धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.