“पटेलनगर में स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश – तीन दोपहिया वाहन समेत माल बरामद”

1 min read

देहरादून, 13 मई 2025:

“मोबाइल-पर्स छीनने वाले गिरफ़्तार – दून पुलिस की बड़ी सफलता”

राजधानी देहरादून में लगातार सामने आ रही पर्स और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर दून पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए पटेलनगर क्षेत्र में हुई दो बड़ी वारदातों का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीने गए मोबाइल, पर्स और चोरी किए गए तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते 12 मई को तीनों अपराधी गिरफ्तार किए गए।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अश्वनी पुत्र जय प्रकाश (उम्र 26), आशीष सक्सेना पुत्र खुशालीराम (उम्र 21) – दोनों निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, तथा विकास चौहान पुत्र विनोद चौहान (उम्र 22), निवासी लोहियानगर, थाना पटेलनगर शामिल हैं।

घटनाओं का विवरण:
11 मई 2025 को दो अलग-अलग मामलों में पर्स और मोबाइल चोरी की शिकायतें पटेलनगर थाने में दर्ज की गई थीं।

  • पहली घटना कारगी चौक के पास हुई, जहाँ पूजा खुराना नामक महिला से बाइक सवार दो युवकों ने पर्स छीना।
  • दूसरी घटना निरंजनपुर मंडी में हुई, जहाँ मकेश कौर नामक महिला के पर्स से IPhone और नगदी चोरी कर ली गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
मुखबिर की सूचना के आधार पर अश्वनी और आशीष को पाम सिटी जाने वाले कच्चे रास्ते से, जबकि विकास को लालपुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये अपराधी नशे के आदी हैं और अपने नशे की पूर्ति के लिए ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे।

बरामद सामान में शामिल हैं:

  • 2 मोबाइल फोन (Oppo व iPhone X)
  • नगदी ₹14,500
  • चोरी की गई तीन दोपहिया वाहन:
    • मोटरसाइकिल (Apache) – थाना नेहरू कॉलोनी से संबंधित
    • स्कूटी एक्टिवा (सफेद रंग) – थाना नेहरू कॉलोनी
    • बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक – थाना रायवाला

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:

टीम 1:

  • उ.नि. मुकेश थलेड़ी
  • हे.का. मनोज कुमार
  • का. विपिन कुमार
  • का. अरविंद बर्त्वाल
  • का. आबिद अली

टीम 2:

  • उ.नि. प्रमोद शाह (चौकी प्रभारी, बाजार)
  • अ.उ.नि. बिजेन्द्र सिंह
  • का. राजीव कुमार
  • का. जितेंद्र सिंह

मेरु रैबार संवाददाता का कहना है:
“देहरादून में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को देखते हुए आम जनता में चिंता का माहौल था, लेकिन दून पुलिस की मुस्तैदी और प्रभावी कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना है। SSP देहरादून के कुशल नेतृत्व में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।”


👉 क्या आप भी हैं स्नैचिंग का शिकार?
घटना की तुरंत रिपोर्ट करें – नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करें।


(मेरु रैबार टीम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.