Uttarkashi: पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देख गदगद हुई सारा अली खान, कहा…

उत्तरकाशी: फिल्म अभिनेत्री और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान उत्तराखंड के भ्रमण पर हैं। इस दौरान सारा ने दयारा बुग्याल में ट्रैकिंग की और बार्सू गांव में होम स्टे में रूककर महिलाओं के साथ समय भी बिताया।

जानकारी के अनुसार उन्होंने बार्सू गांव में महिलाओं से मुलाकात कर स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस सुंदर स्थान की जानकारी मुंबई में जाकर अपने दोस्तों को देंगी।

पर्यटन व्यवसायी रवि रावत ने बताया कि सारा अली खान बीते 18 मई को बार्सू पहुंचीं। उसके बाद दयारा बुग्याल की ट्रैकिंग कर पलाटूना में तीन दिन तक कैंपिंग की और फिर बार्सू के सराय होमस्टे में लौटीं।
बार्सू में सारा अली खान ने महिला मंगल दल और गांव की महिलाओं से मुलाकात की।

इस दौरान महिलाओं ने अभिनेत्री को एक पारंपरिक टोपी और स्कार्फ भेंट किया। उन्होंने स्थानीय लोक पंरपरा, जीवनशैली और गांव में काम के बारे में बताया।

सारा अली खान ने कहा कि उन्हें बारसू और दयारा बुग्याल बहुत पसंद आए और वह यहां दोबारा आना चाहेंगी। वहीं मुंबई लौटकर मित्रों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करेंगी। वह शुक्रवार को ऋषिकेश के लिए रवाना हो गईं।

बता दें कि समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल दयारा बुग्याल (हरी घास के मैदान) की सैर के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन सड़क से 8 किमी की पैदल दूरी और खड़ी चढ़ाई चलनी पड़ती है। यहां अगस्त माह में अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) की धूम रहती है।

इस दौरान हजारों की संख्या में देश विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फिल्म अभिनेत्री के आने से यहां पर अब अधिक पर्यटक पहुंचेगें। जिससे यहां के युवाओं को ओर रोजगार मिलने कि उम्मीद जगी है।

सारा अली खान ने कहा कि उन्हें बारसू और दयारा बुग्याल बहुत पसंद आए। यहां की संस्कृति परंपरा और जीवनशैली ने उनका मन मोहा। वह यहां दोबारा आना चाहेंगी।

बता दें कि सारा अली अक्सर उत्तराखंड में ट्रैकिंग और घूमने के लिए आती रहती हैं। केदारनाथ के अलावा सारा ने कई खूबसूरत ट्रैक भी कर चुकी हैं। इस बार सारा अली ने दयारा बुग्याल की ट्रैकिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.