प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित…
1 min readउत्तराखंड में मानसून के रफ्तार पकड़ने के साथ ही प्रदेशभर में भारी बारिश देखी जा रही है। आज एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र ने 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने उत्तराखंड के 5 जिलों में स्कूल बंद रखे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान है। मंगलवार को समूचे कुमांऊ मंडल में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, और चंपावत जिलों में पहली से 12वीं तक के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे।