कूट्टू आटे से फूढ प्वाइजनिंगः सीएम धामी ने अस्पताल पहंुचकर मरीजों का हाल जाना

1 min read

देहरादून। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुटृू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है, बीते रोज कुटृू के आटे के सेवन करने से करीब 110 लोग बीमार हो गये जिनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं मामला संज्ञान में आते ही सीएम धामी अस्पताल पहुंचे और इस प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
विदित हो कि नवरात्र के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है। बीते रोज राजधानी दून में करीब 110 से अधिक लोग कु्ट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। जिन्हे दून अस्पताल व कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है। जहंा उनका उपचार जारी है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकरण में दोषियों को बख्शा नही जायेगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि बीमार हुए लोगों में से 66 कोरोनेशन व 44 को दून अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कुट्टू का आटे की सप्लाई विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है, उक्त स्टोर ने कुट्टू का आटा खरीदा गया है। जिसकी सप्लाई अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला, संजय स्टोर करनपुर, शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर व केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स व कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट से की गयी है। पुलिस ने तत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुटृू के आटे को जप्त किया गया व लगातार कार्रवाई जारी है।
वहीं मामले में पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुटृू का आटा क्रय या वितरित किया गया है कृपया वह सभी उक्त कुटृू के आटे का सेवन न करें व कुटृू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।

कुट्टू आटा फूड प्वाइजनिंग मामलाः सहारनपुर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम
कूट्टू का आटा बनाने वाली फैक्ट्री सील करने की तैयारी
देहरादून में 22 दुकानें सील
देहरादून। प्रदेश की देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है।. पुलिस और प्रशासन की कई टीमों ने उन जगहों पर छापेमारी की। जहां से कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है। इस मामले में पुलिस ने 22 दुकानों को सीज कर दिया है। जहां से कूट्टू के आटे की सप्लाई हुई थी।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सभी लोगों ने रविवार शाम को पहली नवरात्रि पर कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे। इससे देर रात या फिर सुबह को उनकी तबीयत खराब हो गई, जिन्हें देहरादून के दो अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया था।  मरीजों से बातचीज में इस बात का पता चला कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से कुट्टू का आटा खरीदा था। इसी सूचना के आधार सभी टीमों को अलर्ट किया गया।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह के मुताबिक जहां-जहां से भी कुट्टू का आटा खरीदा गया और सप्लाई हुई, वहां पर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की है। पुलिस की जांच में करीब 22 जगह ऐसे मिली हैं, जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन जगहों को सील कर दिया गया। इसके अलावा कुट्टू के आटे को जब्त कर दिया गया है। ताकि आगे किसी की तबीयत खराब न हो सके।
इस मामले में  पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है, जो मौके पर पहुंच भी गई है। सहारनपुर में जहां-जहां से भी कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर से जिला प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी मुहैया करा दी गई है। इसलिए जिस फैक्ट्री में में कुट्टू का आटा तैयार हुआ है, उस फैक्ट्री को सील करने की तैयारी की जा रही है।
साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में फूड इंस्पेक्टर की तरफ से भी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें मुकदमा दर्ज करके ऐसे मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज अभी नॉर्मल हैं। इसके अलावा कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है।जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन जगहों को सील कर दिया गया। इसके अलावा कुट्टू के आटे को जब्त कर दिया गया है। ताकि आगे किसी की तबीयत खराब न हो सके।
इस मामले में  पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है, जो मौके पर पहुंच भी गई है। सहारनपुर में जहां-जहां से भी कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर से जिला प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी मुहैया करा दी गई है। इसलिए जिस फैक्ट्री में में कुट्टू का आटा तैयार हुआ है, उस फैक्ट्री को सील करने की तैयारी की जा रही है।
साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में फूड इंस्पेक्टर की तरफ से भी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें मुकदमा दर्ज करके ऐसे मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज अभी नॉर्मल हैं। इसके अलावा कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है।र्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.