महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल — पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने 14 ग्राम पंचायतों को वितरित की सामूहिक सामग्री
गडूगाड़ (मोरी), मेरु रैबार संवाददाता —
विकासखंड मोरी के गडूगाड़ क्षेत्र में आज एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने अपनी विधायक निधि से 14 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों हेतु सामग्री का वितरण कर एक अभिनव पहल की। इस कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था — सैकड़ों माताएं और बहनें कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और विधायक का आभार व्यक्त किया।
🛍️ 15 प्रकार की वस्तुओं का वितरण — गांवों को मिली नई सुविधा
सामूहिक कार्यक्रमों, धार्मिक आयोजनों और विवाह जैसे अवसरों में उपयोग हेतु टैंट, कुर्सियां, बर्तन, दरियाँ, ढोलक आदि कुल 15 वस्तुओं का वितरण किया गया। यह सामग्री गडूगाड़ पट्टी, मासमोर, बंगाण और सिंगतूर पट्टी की महिला मंगल दलों को सौंपी गई, जिससे ग्रामीणों को अब सामूहिक आयोजनों के लिए सुलभ साधन प्राप्त होंगे।
🔹 “लखपति दीदी” योजना और विकास की चर्चा
अपने संबोधन में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ‘लखपति दीदी’ योजना से लेकर तीन तलाक कानून और यूसीसी जैसे सुधार, सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लाए गए हैं।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिला सशक्तिकरण को विशेष बल दिया जा रहा है।
🛤️ तीन साल का रिपोर्ट कार्ड — “बिना लोभ, सिर्फ सेवा”
विधायक ने पुरोला विधानसभा में अपने तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, “पहले विधायक निधि में बंदरबांट होती थी, अब हर गांव को समान रूप से सामूहिक सुविधा दी जा रही है। हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।”
👥 स्थानीय नेतृत्व की मज़बूत भागीदारी
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, जिला मंत्री जयचंद रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी सुमित चौहान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सभी ने विधायक की पारदर्शी कार्यशैली की सराहना की।
📌 मेरु रैबार विशेष टिप्पणी:
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति और ईमानदारी हो तो जनप्रतिनिधि समाज में सशक्त बदलाव ला सकते हैं। महिला मंगल दलों को दी गई यह सुविधा न केवल आयोजनों को सुलभ बनाएगी, बल्कि ग्रामीण महिला शक्ति को संगठित करने का एक प्रभावशाली माध्यम भी बनेगी।