किरायेदारों के सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी – 102 मकान मालिकों पर पुलिस का शिकंजा
“सुरक्षा के नाम पर सख्ती – किरायेदारों के सत्यापन में ढिलाई पर पुलिस की कार्रवाई”
देहरादून, 13 मई 2025:
जनपद देहरादून में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत आज नगर और देहात क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों और मजदूरों का गहन सत्यापन किया, जिसमें 750 से अधिक लोगों की जांच की गई।
इस दौरान जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। 102 मकान मालिकों के चालान कर 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल ₹10 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
कार्यवाही का विस्तृत विवरण:
- कुल सत्यापित व्यक्ति (किरायेदार/मजदूर/नौकर): 750+
- चालान किए गए मकान मालिक: 102
- लागू अधिनियम: 83 पुलिस अधिनियम
- कुल वसूला गया जुर्माना: ₹10,20,000
संदेश साफ है – लापरवाही नहीं चलेगी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के लिहाज़ से किरायेदारों का सत्यापन बेहद आवश्यक है। सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
मेरु रैबार की विशेष टिप्पणी:
“दून पुलिस का यह अभियान अपराध पर नियंत्रण और समुदाय की सुरक्षा के लिए एक अहम पहल है। आम नागरिकों को भी चाहिए कि वे पुलिस के साथ सहयोग करते हुए किरायेदारों की जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी आपराधिक तत्व को शहर में पनपने का मौका न मिले।”
👉 क्या आपने अपने किरायेदार का सत्यापन कराया है?
यदि नहीं, तो हो जाइए सतर्क – अगली कार्यवाही आपके दरवाज़े पर भी हो सकती है।
(मेरु रैबार संवाददाता)