डोईवाला में नकबजनी कांड का खुलासा – शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की ज्वैलरी बरामद

1 min read

डोईवाला, 13 मई 2025:
डोईवाला क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज नकबजनी कांड का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने शातिर चोर को धर दबोचा है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से चोरी गई सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹75,000 बताई जा रही है।

घटना 4 मई की है, जब डोईवाला थाना क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती निवासी अंकित ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी बहन के इलाज के लिए शामली गया था। जब इलाज के बाद वह परिवार समेत घर लौटा, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखे कीमती आभूषण गायब थे।

पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0-123/2025 धारा 305 (ए) BNS के तहत मामला दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।

सीसीटीवी और सुरागरसी से मिला सुराग
गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले और गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया। कई घंटों की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और 12 मई को पुराने सौंग नदी पुल के पास से अभियुक्त अभिषेक उर्फ गोलू (उम्र 27 वर्ष), पुत्र भूरा कुमार, निवासी केशवपुरी बस्ती, को गिरफ्तार कर लिया गया।

नशे की लत ने बनाया चोर
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए रात के समय बंद घरों की रेकी कर चोरी करता है।

बरामदगी का विवरण:

  • चोरी की गई सोने-चांदी की ज्वैलरी (अनुमानित कीमत ₹75,000)

पुलिस टीम की सजगता से खुला मामला:
इस कार्रवाई में डोईवाला पुलिस टीम की सतर्कता और सूझबूझ अहम रही। टीम में शामिल अधिकारी इस प्रकार हैं:

  • व0उ0नि0 शिशुपाल राणा (कोतवाली डोईवाला)
  • उ0नि0 मुकेश कुमार
  • हे0का0 देवेन्द्र नेगी
  • का0 वीर सिंह
  • का0 सोविन्द्र कुमार
  • का0 रविन्द्र टम्टा
  • का0 धर्मेन्द्र नेगी

मेरु रैबार की विशेष टिप्पणी:
डोईवाला क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस द्वारा इस मामले का त्वरित खुलासा स्थानीय नागरिकों के लिए राहत की खबर है। समय पर कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि दून पुलिस अपराधियों को खुला मैदान नहीं छोड़ती।


👉 “आपका घर सुरक्षित है या नहीं? CCTV और पड़ोसी सतर्कता हो सकती है सबसे बड़ी सुरक्षा!”


(मेरु रैबार संवाददाता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.