मोहम्मद सिराज का कहर: SRH के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट, IPL में पूरे किए 100 विकेट
1 min read
मोहम्मद सिराज का कहर: SRH के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट, IPL में पूरे किए 100 विकेट
मोहम्मद सिराज का कहर: SRH के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट, IPL में पूरे किए 100 विकेट
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही सिराज ने IPL में 100 विकेट पूरे करने का मील का पत्थर भी पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले भारत के 12वें और कुल मिलाकर 26वें खिलाड़ी बन गए हैं।
GT की ओर से खेलते हुए सिराज ने मैच की शुरुआत से ही SRH पर दबाव बना दिया। उन्होंने पावरप्ले के दौरान खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को चलता कर दिया। ये दोनों विकेट उनके IPL करियर के 99वें और 100वें विकेट साबित हुए।
सिराज अब उस खास भारतीय गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने IPL में तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (4 बार), भुवनेश्वर कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा (4-4 बार) भी शामिल हैं। सिराज और अर्शदीप सिंह इस क्लब में तीन-तीन बार चार विकेट ले चुके हैं।
इससे पहले सिराज ने IPL 2023 में मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जबकि 2017 में कानपुर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। लेकिन SRH के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट लेना उनके करियर का अब तक का सबसे घातक प्रदर्शन रहा।
सिराज की धारदार गेंदबाज़ी के आगे SRH की शुरुआत ही लड़खड़ा गई। टीम ने मात्र 38 रन पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। इसके बाद सिराज ने अनीकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट निकालकर अपनी गेंदबाज़ी में विविधता भी दिखाई।
सिराज के इस शानदार प्रदर्शन में साथी गेंदबाज साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अहम भूमिका निभाई। उनके सहयोग से GT ने SRH को 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 152 रन पर ही सीमित कर दिया।
मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके करियर की नई ऊंचाई है, बल्कि IPL 2025 में एक यादगार पल भी बन गया है। उनकी रफ्तार, सटीकता और आक्रामकता ने यह साबित कर दिया कि वह मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं।