उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, अब तक 110 मदरसे सील

1 min read

उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्यभर में चल रहे बिना अनुमति के मदरसों को चिन्हित कर उन्हें सील किया जा रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में 110 मदरसों पर ताले लगाए जा चुके हैं।

Source Courtesy – Digital Media

तीन दिनों में 43 मदरसों पर कार्रवाई
गुरुवार को प्रशासन ने उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 अवैध मदरसों को सील किया। जिले में पिछले तीन दिनों में 43 अवैध मदरसों को बंद करने की कार्रवाई की गई, जिससे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

गुरुवार को रुद्रपुर में 3, किच्छा में 8, बाजपुर में 3 और जसपुर में 1 मदरसे को सील किया गया। इससे पहले मंगलवार को सितारगंज समेत अन्य इलाकों में 18 और बुधवार को रुद्रपुर व गदरपुर में 3 व जसपुर में 5 समेत कुल 10 मदरसों को सील किया गया था।

Source Courtesy – Digital Media

कई दशक पुराने थे अवैध मदरसे
प्रशासन की जांच में सामने आया है कि इनमें से कई मदरसे पिछले कई दशकों से बिना किसी आधिकारिक पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। कुछ मदरसों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी फाइलें लंबे समय से लंबित पड़ी थीं।

प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान जारी
सीएम धामी ने प्रशासन को इन अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश के मूल स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि इन मदरसों के संचालन के पीछे किसका हाथ था और वहां छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा दी जा रही थी।

Source Courtesy – Digital Media

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अवैध मदरसों को सील करने के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई। किच्छा में आठ मदरसों को सील करने के दौरान आठ पुलिस थानों की फोर्स और पीएसी बाडी प्रोटेक्टर, हेल्मेट व अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रही।

प्रशासन द्वारा अवैध मदरसों पर लगातार की जा रही कार्रवाई से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से नियम-कायदे लागू होने की संभावना बढ़ गई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.