“निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई”- जनपद उत्तरकाशी से विदाई, हरिद्वार की ओर नई शुरुआत
1 min read
📍उत्तरकाशी – उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए 4 मई 2025 की शाम भावनाओं से भरी रही, जब निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ के हरिद्वार स्थानांतरण पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
🎉 सम्मान और स्नेह से सजी विदाई
पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिंह पंवार समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री नाथ को पुष्पमाला पहनाकर और उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर पूरे पुलिस परिवार की आंखों में गर्व भी था और विदाई की टीस भी, क्योंकि श्री नाथ ने उत्तरकाशी में निरीक्षक यातायात के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर भी यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
👏 कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल
श्री राजेन्द्र नाथ को उनके दक्ष नेतृत्व, अनुशासित कार्यशैली और जनहित को प्राथमिकता देने वाले दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।
पुलिस उपाधीक्षक श्री पंवार ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “उत्तरकाशी में उनकी सेवाएं सदैव स्मरणीय रहेंगी। हम उन्हें उनके नए दायित्वों के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।”
👥 अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार, निरीक्षक यातायात श्री संजय रौथाण, निरीक्षक LIU श्री दीपक रावत, आशुलिपिक श्री अजय कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह में आत्मीयता और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिला।
📝 रिपोर्ट – मेरु रैबार संवाददाता, उत्तरकाशी