मौत की बर्फ में जिंदगी की जीत!तीन दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 जिंदगियां बचीं, 8 की गई जान
1 min read
मौत की बर्फ में जिंदगी की जीत!तीन दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 जिंदगियां बचीं, 8 की गई जान
खबर अपडेट — चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. तीन दिनों तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चमोली माणा बर्फ में दबे 46 मजदूरों को सकुशल बचाया गया है, जबकि 8 मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है. सभी के शव बरामद कर लिये गये हैं. बता दें कि घटना 28 फरवरी दिन शुक्रवार की सुबह 4से 6 बजे की है, जब अचानक एक ग्लेशियर टूटा. 54 मजदूर 8 कंटेनर और एक शेड में सो रहे थे, तभी वो इस बर्फीली तूफान की चपेट में आ गए. एवलॉन्च की तबाही के बारे में प्रशासन को सुबह 10.30 बजे सूचना मिली. उसके बाद माणा गांव में तैनात आईटीबीपी और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया…..
देखें विडियो -👇