गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने आपदाग्रस्त तिनगढ गांव एवं बूढाकेदार क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने आपदाग्रस्त तिनगढ गांव एवं बूढाकेदार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होने अस्थाई राहत शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज विनक खाल में आपदा प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा पीडितों के प्रति संवेदनशील है तथा निरन्तर राहत कार्यों की जानकारी ले रहे है। आयुक्त गढवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बूढ़ाकेदार में बालगंगा और धर्म गंगा के किनारे क्षतिग्रस्त हुई सड़क के कार्यों के लिए 08 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
इस दौरान आयुक्त गढवाल ने अस्थाई राहत शिविर में पॉवर बैकअप, टीवी, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को आपदा पीडित के आवास की वैकल्पिक व्यवस्था करने, 5 स्थानों पर जगह चिन्हित करने को कहा। इसके साथ ही पशुओं के लिए शेल्टर बनाने के निर्देश दिए।।