कचरा बीनने वाले असली नायक अब उपेक्षा के नहीं, सम्मान और सेवा के हकदार
1 min read“स्वच्छता के सच्चे सिपाहियों के लिए ऐतिहासिक पहल – बहुआयामी शिविर में 232 वेस्ट वॉरियर्स की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच”
📍देहरादून – शहर को स्वच्छ रखने वाले ‘वेस्ट वॉरियर्स’ यानी कचरा बीनने वाले असली नायक अब उपेक्षा के नहीं, सम्मान और सेवा के हकदार हैं। इसी कड़ी में नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य विभाग और वेस्ट वॉरियर्स संस्था के संयुक्त प्रयास से नगर निगम टाउन हॉल में रविवार को एक बहुआयामी एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
👥 232 रैग पिकर्स की हुई स्वास्थ्य जांच, बांटी गई सेफ्टी किट
मा. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में 232 रैग पिकर्स की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें जूते, दस्ताने, मास्क, सैनिटाइज़र और रिफ्लेक्टर जैकेट जैसी सुरक्षा किट भी वितरित की गई।
💳 “नमस्ते योजना” के तहत बने ID कार्ड और आयुष्मान कार्ड
शिविर में 40 वेस्ट वॉरियर्स के “नमस्ते योजना” के ID कार्ड, 19 आयुष्मान कार्ड, 15 लैब टेस्ट, 37 एक्स-रे, 23 टीबी जांच, 73 ईएनटी, 22 गायनी, 35 त्वचा रोग, 40 जनरल फिजिशियन जांच कराई गईं और 165 लोगों को निःशुल्क दवाएं दी गईं।
🏘️ 463 परिवारों का सत्यापन, 300 वर्तमान में सक्रिय
कोरोना काल के बाद नगर निगम क्षेत्र में 463 रैग पिकर्स परिवारों का सत्यापन किया गया था, जिनमें से करीब 300 परिवार वर्तमान में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। ये लोग विंदाल नदी, कार्गी चौक, मोथरोवाला आदि क्षेत्रों में रहकर सुबह-शाम शहर का सूखा कूड़ा इकट्ठा कर न केवल अपनी आजीविका चला रहे हैं, बल्कि देहरादून को स्वच्छ बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
🗣️ अधिकारियों की उपस्थिति और सराहना
उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि मा. मेयर सौरव थपलियाल व नगर आयुक्त नमामि बंसल के विशेष प्रयासों से यह शिविर संभव हो सका।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
पार्षद विशाल कुमार ने इसे वेस्ट वॉरियर्स के लिए लाभकारी पहल बताते हुए भविष्य में और ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही।
🎖️ उपस्थित विशेषजन:
- नवीन कुमार सडाना (सहायक निदेशक, वेस्ट वॉरियर्स संस्था)
- डॉ. अनिल आर्य (त्वचा रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. आलोक जैन (ईएनटी विशेषज्ञ)
- डॉ. पांडे (एनपीएचसी चिकित्सक)
- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएस रावत
- हाई फीड संस्था के अनिल पैनोली, सुभाष शर्मा
- लैब टेक्नीशियन की टीम और बड़ी संख्या में लाभार्थी रैग पिकर्स
❤️ मेरु रैबार की विशेष अपील:
“स्वच्छता के असली नायकों को सम्मान दें, स्वास्थ्य और सम्मान उनका अधिकार है।”
देहरादून के वेस्ट वॉरियर्स को अब नजरअंदाज नहीं, सशक्त किया जा रहा है — और यह एक सशक्त समाज की पहचान है।
🖊️ रिपोर्ट – मेरु रैबार संवाददाता, देहरादून