गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने की ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सराहना, देशवासियों से एकजुटता की अपील

1 min read

📰 Meru Raibar समाचार

उत्तरकाशी, 10 मई 2025:
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे सैन्य अभियान “ऑपरेशन सिन्दूर” को भारत की नई और दृढ़ सुरक्षा नीति का प्रतीक बताते हुए उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने इस अभियान को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का स्पष्ट और साहसी संदेश करार दिया।


🔥 “भारत अब सहनशील नहीं, सक्षम राष्ट्र”

पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि “यह अभियान केवल पहलगाम में हुए निर्दोष नागरिकों की हत्या का जवाब नहीं है, बल्कि उन वर्षों पुराने बलिदानों की प्रतिध्वनि है, जो भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध झेले हैं। भारत अब सिर्फ एक सहनशील राष्ट्र नहीं, बल्कि एक सजग, सशक्त और निर्णायक राष्ट्र के रूप में उभरा है, जो शांति का समर्थक है पर यदि बाध्य किया गया तो मुँहतोड़ जवाब देना भी जानता है।”


🪖 सेना के साहस को किया नमन

उन्होंने भारतीय सेना की साहसिक कार्यशैली और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी सटीक कार्यवाहियाँ देशवासियों के गर्व और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, साथ ही हमारे सीमा पर तैनात वीर जवानों का मनोबल भी ऊँचा करती हैं।”


राष्ट्र की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

विजयपाल सजवाण ने समस्त देशवासियों से राष्ट्रीय एकता बनाए रखने और सैन्य बलों के समर्थन में एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा,

“आज समय की मांग है कि पूरा देश एक स्वर में अपनी सेना के साथ खड़ा हो।
हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है — यही हमारी रक्षा की पहली पंक्ति है।”

उन्होंने समापन में “जय हिंद!” का उद्घोष करते हुए युवाओं से देश सेवा और जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया।


🔎 Meru Raibar का विश्लेषण:

पूर्व विधायक सजवाण का यह वक्तव्य राजनीति से ऊपर उठकर सेना और राष्ट्र की एकजुटता के पक्ष में एक सकारात्मक संदेश है। यह वक्तव्य न केवल जनभावनाओं का प्रतिबिंब है बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत के बदलते दृष्टिकोण की सार्वजनिक स्वीकार्यता भी दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.