25,000 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किये गये

1 min read

देहरादून,। वर्ष 2024 में जब्त ड्रग्स में ज्यादा हानिकारक व नशे की लत वाले सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन और साइकोट्रोपिक पदार्थों के रूप में उपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाएं अधिक हैं, जिनका मूल्य भी बहुत ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत छब्ठ सहित देश भर की सभी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 2024 में करीब 25330 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किया गया, जो 2023 में जब्त 16100 करोड़ रुपये के मुकाबले 55 प्रतिशत से अधिक है। यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में अपनाई गई ‘बॉटम टू टॉप’ और ’टॉप टू बॉटम’ अप्रोच और वित्तीय विभाग, सभी राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के बेहतर समन्वय का प्रमाण है।
2024 में जो मादक पदार्थों की जब्ती हुई, उनमें अधिक संख्या में ज्यादा हानिकारक और नशे की लत वाले सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन और साइकोट्रोपिक पदार्थों के रूप में उपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाएं हैं, जिनका मूल्य भी बहुत ज्यादा है। 2024 में जब्त किये गए मेथामफेटामाइन जैसे ।ज्ै की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से दोगुनी से भी अधिक होकर 80 क्विंटल हो गई है। इसी तरह कोकीन की मात्रा भी 2023 में 292 किलोग्राम से बढ़कर 2024 में 1426 किलोग्राम हो गई। जब्त की गई मेफेड्रोन की मात्रा भी 2023 में 688 किलोग्राम के मुकाबले 2024 में करीब पाँच गुना बढ़कर 3391 किलोग्राम और हशीश की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से बढ़कर 2024 में 61 क्विंटल हो गई। इसके अलावा मनोदैहिक पदार्थों (चेलबीवजतवचपब ेनइेजंदबमे) के रूप में दुरुपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाओं की संख्या (गोलियाँ) 1.84 करोड़ से बढ़कर 4.69 करोड़ हो गई। 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए प्रमुख अभियान। फरवरी 2024 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों की गिरफ्तारी और 50 किलोग्राम स्यूडोफेड्रिन (नारकोटिक्स बनाने वाले रसायन) को जब्त करके एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। छब्ठ और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.