महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का हुजूम

1 min read

देहरादून। देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। भक्त शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करें तो यहां महाशिवरात्रि की अलग ही धूम है।
महाशिवरात्रि के मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने जलाभिषेक किया। इस दौरान अग्रवाल ने कहा आज के दिन भगवान शंकर को जल और बेलपत्र चढ़ाने का बहुत महत्व है। भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है, ऐसी मान्यता है कि आज के दिन व्रत रखते हुए सच्चे मन से भगवान शंकर को पूजने से सभी मनोकामना पूरी होती है।
मसूरी में भी सभी मंदिरों में भक्त भगवान शिव की आरधना की जा रही है। मसूरी के खेतवाला मौसी फॉल पर स्थित पौरणिक शिवलिंग के दर्शनों के लिए सैकड़ों भक्त यहां पहुंचे। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बता दें यह स्थान धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, जहां पर प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तगण एकत्रित होते हैं। इस दिन, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्थान पर पहुंचकर शिवलिंग की पूजा की और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू और विक्रम ने कहा खेतवाला मौसी फॉल में पौराणिक शिवलिंग पर पूजा पारंपरिक रूप से बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ की जाती है। भक्तों ने फल, फूल, बेलपत्र, और गंगाजल से शिवलिंग की पूजा की और रात्रि जागरण के दौरान शिव भजनों का आयोजन किया।
इस अवसर पर मंदिर और आस-पास के क्षेत्र में एक अद्भुत भक्ति वातावरण रहता है। यह स्थान शांति और आस्था का प्रतीक बन चुका है, जहां लोग अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं। महाशिवरात्रि के दिन यहां का माहौल भक्ति से ओत-प्रोत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.