उत्तराखण्ड की  सड़कों की कायाकल्प के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत किया बजट

1 min read

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 मार्च को राज्य योजना के तहत प्रदेश के कई मुख्य मार्गों और मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत की। इसमें उत्तरकाशी में यमुनोत्री के विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के बदहाल स्थान को सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण करने के लिए 329.71 लाख, जबकि पुरोला के नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के लिए 469.53 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
सीएम धामी ने वहीं अल्मोड़ा में एनएच 109 के किमी 73 से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य हेतु 830.52 लाख रुपए स्वीकृत किए। नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा से हटाए गए अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा के निर्माण के लिए 390.16 लाख की स्वीकृति सीएम धामी द्वारा की गई है।
उधर कुमाऊं में चंपावत में थाना बनबसा के नए भवन के निर्माण के लिए 422.43 लाख। एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय फेज और राजकीय पालिटेक्निक चंपावत में रिटेनिंगवाल और आंतरिक सड़क के निर्माण के लिए कुल 593.39 लाख की राशि दी गई है। जबकि चमोली की गोपेश्वर शाखा के अंतर्गत मायापुर पेयजल योजना में आरबीएफ नलकूप निर्माण और संबंधित कार्यों की योजना के लिए 415.37 लाख धनराशि दी गई है। वहीं राजधानी देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 619.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व में की गई घोषणा के तहत वर्ष 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचंद गुरु चांदबाग विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण किए जाने के लिए 41.514 लाख की स्वीकृति मिली। विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबलो का चटकेश्वर महादेव मेला स्थल और प्राचीन कालीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 103।50 लाख की राशि दी गई है। चंपावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, ऐड़ी मेला स्थल, कालूखान एवं फुटलिंग मेला स्थल, कालूखान का सौंदर्यीकरण के लिए 83.61 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की ग्राम पंचायत भंडारी गांव में जनमिलन केंद्र का निर्माण किए जाने के लिए 55 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
सीएम धामी ने राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोठगी रुद्रप्रयाग में आवासीय भवनों के अतिरिक्त आंतरिक व बाह्य विद्युत एवं जलापूर्ति का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, भूमिगत वाटर टैंक, सोलर वाटर हीटर, सड़क, चारदीवारी एवं परिसर के लिए  आवश्यक जल और सीवर व्यवस्था आदि के लिए 791.79 लाख की राशि दी है। विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में लछैर महाकाली मंदिर का जीर्णाेद्धार और विकसित किये जाने के लिए 80.39 लाख रुपए मिले हैं। देवीधुरा जिला चंपावत मुख्य बाजार से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क मार्ग 500 मीटर के हिस्से में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगवाए जाने हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 56.30 लाख धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.