उत्तराखंड में RTE के तहत बच्चों को मिलेगा दोबारा मौका, 24 से 28 अप्रैल तक खुलेगा नामांकन पोर्टल

1 min read

उत्तराखंड में RTE के तहत बच्चों को मिलेगा दोबारा मौका, 24 से 28 अप्रैल तक खुलेगा नामांकन पोर्टल

देहरादून, 23 अप्रैल 2025: उत्तराखंड समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) की धारा 12(1)(c) के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 में चयनित बच्चों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। उन अभिभावकों को राहत मिली है जो पहले निर्धारित समय सीमा में अपने बच्चों का प्रवेश निजी विद्यालयों में नहीं करवा पाए थे

अब 24 से 28 अप्रैल तक कर सकेंगे नामांकन

अपर राज्य परियोजना निदेशक श्री कुलदीप गैरोला द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, चयनित छात्रों को निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। पहले नामांकन की अवधि 7 से 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन सार्वजनिक अवकाशों के चलते कई अभिभावक समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके।

पोर्टल फिर से खुलेगा, स्कूल करेंगे लॉगिन

अब 24 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, जिसमें निजी विद्यालय अपने विद्यालय लॉगिन पोर्टल के माध्यम से बच्चों के प्रवेश की पुष्टि कर सकेंगे। चयनित छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर “Enrolled” करना अनिवार्य होगा।

खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके विकासखंड में आने वाले सभी निजी विद्यालयों तक यह सूचना पहुंचे और वे समयबद्ध तरीके से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।

उद्देश्य: सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार

यह निर्णय राज्य के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने और प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया है। समग्र शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, अतः सभी चयनित अभिभावक समय रहते प्रक्रिया पूरी करें।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.