मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्वधारियों संग संवाद कर जनसेवा को बताया सर्वोच्च दायित्व

1 min read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्वधारियों संग संवाद कर जनसेवा को बताया सर्वोच्च दायित्व

देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के दायित्वधारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के समग्र विकास में सभी दायित्वधारियों की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

मुख्यमंत्री ने कहा कि दायित्व मिलने के साथ ही जनसेवा की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने सभी दायित्वधारियों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचाने में पूरी निष्ठा से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी दायित्वधारी नियमित रूप से अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का अनुश्रवण करें और क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान योजनाओं का जमीनी फीडबैक भी अवश्य लें।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि समाज के कमजोर वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। इसके लिए विभागीय बैठकों का आयोजन कर योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने दायित्वधारियों से यह भी कहा कि वे अपने सुझावों के माध्यम से जनहित में नई व बेहतर योजनाओं के निर्माण में सहयोग करें।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

मुख्यमंत्री धामी ने सभी दायित्वधारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागों से संबंधित कार्यों एवं नवाचारों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि दायित्वधारियों को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्तर पर होने वाली सभी विभागीय बैठकों में शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित सभी दायित्वधारी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.