चारधाम यात्रा सुरक्षा अलर्ट: उत्तरकाशी पुलिस का व्यापक निरीक्षण अभियान
1 min readउत्तरकाशी, 10 मई 2025:
चारधाम यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के बीच उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार ने आज नगुण बैरियर, थाना धरासू, चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी, धरासू बैंड, ब्रह्मखाल और सिलक्यारा जैसे संवेदनशील स्थलों का सुरक्षा निरीक्षण किया।
🔍 ड्यूटी में सतर्कता, व्यवहार में नम्रता
निरीक्षण के दौरान श्री पंवार ने सभी चेक पोस्ट और बैरियर पर तैनात जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे पूरी सतर्कता से ड्यूटी करें और यात्रियों के साथ मृदु और सहयोगपूर्ण व्यवहार बनाए रखें। यात्रियों को अनावश्यक रूप से न रोका जाए, जब तक कोई सुरक्षा कारण न हो।
✈️ एयरपोर्ट और टनल प्रोजेक्ट पर विशेष निगरानी
चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर गश्त को और बढ़ाने तथा वहां निरंतर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
वहीं सिलक्यारा टनल परियोजना के उप प्रबंधक के साथ एक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली विस्फोटक सामग्री को लेकर चर्चा हुई। निर्देश दिया गया कि विस्फोट से पहले सभी सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाए और इसकी सूचना संबंधित थाने को अग्रिम रूप से दी जाए।
👮♂️ धरासू थाना क्षेत्र में बढ़ेगी निगरानी
प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार को निर्देश दिए गए कि वे थाना क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएं, संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आए मजदूरों, फेरीवालों और प्रवासियों का सत्यापन अभियान चलाया जाए ताकि यात्रा के दौरान कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब न कर सके।
✅ Meru Raibar की अपील
चारधाम यात्रा एक आस्था का पर्व है, और इसके संचालन में सभी का सहयोग आवश्यक है।
यात्रीगण प्रशासन से सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।