चारधाम यात्रा 2025: टिहरी में तैनात 900 सुरक्षाकर्मी, पहले सप्ताह में यातायात व्यवस्था रही सुचारु

1 min read


📍 टिहरी गढ़वाल | रिपोर्टर: मेरु रैबार संवाददाता

चारधाम यात्रा 2025 का पहला सप्ताह सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ है। शासन-प्रशासन की समन्वित तैयारी और सतर्क निगरानी के चलते यात्री बिना किसी बाधा के चारधाम की यात्रा कर पा रहे हैं।

🚨 टिहरी ज़िले में 900 सुरक्षाकर्मी मुस्तैद

चारधाम यात्रा के प्रमुख प्रवेश द्वार ढालवाला, मुनिकीरेती, ब्रह्मपुरी, कीर्तिनगर और भद्रकाली चौक में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए टिहरी जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार, जिले में 700 पुलिसकर्मी, दो प्लाटून आईटीबीपी और होमगार्ड मिलाकर कुल 900 सुरक्षाकर्मी 24×7 तैनात किए गए हैं।

🛣️ ट्रैफिक व्यवस्था रही शानदार

पहली बार मुनीकीरेती और तपोवन क्षेत्रों में “वन-वे ट्रैफिक” सिस्टम लागू किया गया है, जिससे यात्रियों को न तो ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा और न ही किसी अव्यवस्था का।
यात्रा मार्ग पर प्रत्येक चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं।

🛡️ पहली बार आईटीबीपी की तैनाती

इस बार चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की सतर्कता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली बार टिहरी जिले को दो प्लाटून ITBP (Indo-Tibetan Border Police) प्रदान की गई है। इसका उद्देश्य यात्रा मार्ग पर किसी असामाजिक तत्व की गतिविधि को रोकना और संदेह की स्थिति में तुरंत सख्त कार्रवाई करना है।

👮 प्रशासन पूरी तरह सतर्क

संभागीय परिवहन अधिकारी व नोडल अधिकारी संदीप सैनी स्वयं यात्रा व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सभी चेक पोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कहीं भी जाम न लगने दें, और यदि एक चेक पोस्ट पर जांच हो गई है तो दूसरे चेक पोस्ट पर उसी वाहन को दोबारा न रोका जाए।

उन्होंने बताया कि अब तक कई ग्रीन कार्डधारी गाड़ियों को चारधाम के लिए रवाना किया गया है, जिनका पंजीकरण रुड़की, देहरादून और ऋषिकेश में किया गया था।


📢 मेरु रैबार की विशेष टिप्पणी:

चारधाम यात्रा सिर्फ एक धार्मिक तीर्थ नहीं, बल्कि उत्तराखंड की भावनाओं और संस्कृति का जीवंत उत्सव है। प्रशासन की सतर्कता, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और जनता के सहयोग से यह यात्रा इस वर्ष एक आदर्श उदाहरण बनती दिख रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.