चारधाम यात्रियों का नया पसंदीदा पड़ाव बना नीर वॉटरफॉल – डुबकी से मिटा रहे यात्रा की थकान!
1 min read📰 Meru Raibar विशेष रिपोर्ट
नरेंद्रनगर (जनपद टिहरी गढ़वाल), 10 मई 2025
चारधाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं और ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों के लिए टिहरी गढ़वाल की गोद में बसा नीर वॉटरफॉल अब किसी तीर्थस्थल से कम नहीं। प्राकृतिक सौंदर्य, ठंडी जलधारा और शांति से भरपूर इस स्थल पर लोग गर्मियों की तपन और यात्रा की थकावट से राहत पा रहे हैं।
🌿 जंगलों के बीच बसा नैसर्गिक आनंद
मुनि की रेती, नरेंद्रनगर के नीर गांव में स्थित यह वॉटरफॉल, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है। वन विभाग की चौकी से टिकट लेकर यहां पहुंचना आसान है। सड़क से केवल 500 मीटर की पैदल चढ़ाई के बाद यह अद्भुत झरना आपका स्वागत करता है।
💦 स्नान में शांति, और संदेश में संवेदना
हरियाणा से लौटे श्रद्धालु मुनेश ने बताया, “नीर वॉटरफॉल जैसा शांत और शुद्ध प्राकृतिक स्थल यात्रियों को फिर से जीवंत कर देता है। साथ ही हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसकी सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखें।”
नीर वॉटरफॉल सिर्फ विश्राम नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी केंद्र बनता जा रहा है।
🚗 भीड़ भी, रोजगार भी
शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है। नीरगढ़ मोटर मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं। यह दृश्य स्थानीय दुकानदारों के लिए खुशियों की सौगात लाता है, क्योंकि झरने के आसपास खोली गई छोटी दुकानें स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का साधन बन चुकी हैं।
🌇 क्यारकी व्यू पॉइंट – आंखों से ऋषिकेश का जादू
नीर वॉटरफॉल से थोड़ी पैदल दूरी पर स्थित क्यारकी व्यू पॉइंट से पर्यटक ऋषिकेश शहर और मां गंगा का अनुपम दृश्य देखते हैं।
शाम के समय डूबते सूरज की लालिमा और रात के वक्त शहर की चमचमाती रोशनी यहां के दृश्य को स्वर्गिक बना देती है।
📢 Meru Raibar का संदेश:
उत्तराखंड की यह प्रकृति धरोहर केवल पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि लोकसंस्कृति, प्राकृतिक संतुलन और सामुदायिक सहभागिता की जीवंत मिसाल है। आइए! इसे संवारा भी जाए और संजोया भी जाए।