मुंबई के दो प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक भी ठगी का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ठग ने आरुषि निशंक को फिल्म में अभिनेत्री का रोल देने और ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में शहर कोतवाली में पुलिस ने मुंबई के दो प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में आरुषि निशंक ने बताया कि वो फिल्मों का निर्माण और एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्मस के माध्यम से काम करती है। आरोप है कि फिल्म के सिलसिले में ही मुंबई जुहू महाराष्ट्र निवासी मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने आरुषि निशंक से देहरादून में उनके घर पर मुलाकात की थी।
आरुषि निशंक की शिकायत के मुताबिक दोनों ने अपना परिचय मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताते हुए दिया था और बताया कि वह हाल ही में आंखों की गुस्ताखियां नाम की एक फिल्म का निर्माण अभिनय जगत के सुप्रसिद्ध सितारे शनाया कपूर और विक्रांम मैसी के साथ करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री का भी प्रमुख रोल है। यदि इस रोल को आरुषि निशंक करेगी तो उन्हें फिल्म जगत में अत्यधिक ख्याति और मुनाफा प्राप्त होगा। लेकिन यह रोल तभी मिलेगा जब आप इस फिल्म में पांच करोड़ रुपए खुद की फर्म से या अपने किसी जानकार से इन्वेस्ट कराएंगी।
आरुषि निशंक दोनों ठगों के झांसे में आ गई। इसके बाद 9 अक्टूबर 2024 को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और आरुषि निशंक की फर्म हिमश्री फिल्म्स के बीच में एमओयू करने के बाद अगले दिन 10 अक्टूबर को आरोपियों ने दो करोड़ रुपए ले लिए। इसके कुछ दिन बाद एमओयू की शर्तों के विपरीत जाकर अलग-अलग तरह के दवाब के बहाने बनाकर 27 अक्टूबर को 25 लाख रुपए, 30 अक्टूबर 75 लाख रुपए और 19 नवंबर को एक करोड़ रुपए ले लिए गए। आरोप है कि आरुषि निशंक ने कुल चार करोड़ रुपए दिए।
इतना ही नहीं दोनों फिल्म प्रोड्यूसरों ने मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिशियल पेज पर फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की टीम का फर्जी तरीके से फोटो, जिसमें से आरुषि निशंक की फोटो को धोखाधड़ी करने के आशय से हटाकर और क्रॉप करके प्रकाशित और प्रसारित किया। इतना सब कुछ होने के बाद जब आरुषि ने अपने रुपए वापस मांगे तो दोनों फिल्म प्रोड्यूसरों ने अलग-अलग माध्यमों से जान से मरवाने, परिजनों की समाज में मानहानि करने, अपने पैसे भूल जाने की धमकी, पीड़िता की स्त्री की लज्जा का अनादर करने करने जैसी धमकियां दी। साथ ही धमकी दी कि अपने पैसे वापस मांगे या इन लोगों पर कोई केस दर्ज किया तो वह अपने साथ कोई ऐसी फर्जी वारदात दिखाएंगे, जिससे उस पर मृत्यु या आजीवन कारावास के अपराध का दण्ड लगेगा। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया है कि आरुषि निशंक की तहरीर के आधार मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला निवासी जुहू मुंबई महाराष्ट्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरुषि निशंक का आरोप है कि आरोपियों ने उसे लालच दिया था कि इस इन्वेस्टमेंट में उसकी फर्म या उनका बीस प्रतिशत मुनाफा होगा, जो कि करीब 15 करोड़ रुपए बैठेगा। दोनों ने आरुषि निशंक को कहा कि वो अपने महत्वपूर्ण रोल की स्क्रिप्ट खुद अपनी इच्छा से फाइनल करेगी और उनकी संतुष्टि अनुसार ही रोल कराएंगे। आरोपियों ने आरुषि निशंक को यहां तक कहा था कि यदि वो अपने रोल से संतुष्ट नहीं हुईं तो उनकी पांच करोड़ रुपये की धनराशि 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वापस लौटा दी जायेगी। आरुषि निशंक को अपने साथ हुई इस ठगी का एहसास पहली बार पांच फरवरी को हुआ। जब दोनों आरोपियों ने अपने संदेशवाहक के माध्यम से यह संदेश भेजा गया कि इस फिल्म की भारत में होने वाली सारी शूटिंग कर ली गई है। अब यूरोप में जाकर शेष बची शूटिंग करनी है और इस फिल्म में अब आरुषि निशंक की जगह किसी अन्य अभिनेत्री का चयन कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.