12 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, 24-25 मार्च को बंद रहेंगे बैंक

1 min read

12 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, 24-25 मार्च को बंद रहेंगे बैंक

देहरादून/ बैंक कर्मियों ने अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में देशव्यापी हड़ताल का फैसला लिया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर 24 और 25 मार्च को बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। इस हड़ताल का उत्तराखंड के बैंककर्मियों ने भी समर्थन किया है।

मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित उत्तरांचल बैंक एम्पलाइज यूनियन के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि देशभर के बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों ने इस दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। उनकी प्रमुख मांगों में सप्ताह में पांच कार्यदिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करना, रिक्त पदों पर भर्ती और अन्य लंबित मुद्दों का समाधान शामिल है।

यूनियन के संयोजक इंद्र सिंह रावत और गोपाल तोमर ने जानकारी दी कि देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करीब 1.40 लाख पद रिक्त हैं, जिनमें उत्तराखंड में लगभग सात प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। बैंक यूनियनों का कहना है कि जब आरबीआई, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों में पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, तो बैंकों में भी इसे लागू किया जाना चाहिए।

बैंककर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। यदि जल्द ही इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस हड़ताल के कारण 24 और 25 मार्च को देशभर में बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.