बंजारावाला – दो पक्षों में विवाद के बाद जुटी कई थानों की पुलिस
1 min readदेहरादून – मोनाल एन्क्लेव में मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में मारपीट, कई घायल–
देहरादून ब्यूरो- मेरु रैबार
पटेल नगर, 01 मई 2025 —
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्रांतर्गत मोनाल एन्क्लेव बंजारा वाला में दोपहर एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, अनीश अली निवासी भोगपुर, भारूवाला ग्रांट अपने परिजनों के साथ एक विवाह समारोह में जा रहे थे, जब उनकी गाड़ी मोनाल एन्क्लेव स्थित एक दुकान के बाहर अचानक खराब हो गई। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इसी बात को लेकर वहीं के निवासी संजय रावत और अनीश अली के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर एवं थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी/क्लेमनटाउन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां वे उपचाराधीन हैं।
घटना स्थल पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों द्वारा पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है, जिस पर अभियोग पंजीकृत कर लिए गए हैं।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। प्राप्त साक्ष्यों एवं वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।