देहरादून: दुकान में घुसकर हमला – दंपति हिरासत में

1 min read

पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद


नेहरू कॉलोनी, देहरादून:
पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने मंगलवार रात एक बार फिर उग्र रूप ले लिया। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक पति-पत्नी को हिरासत में लिया है।

वादी हेमंत सेमवाल ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि 30 अप्रैल की रात आरिफ और उसकी पत्नी फराह ने कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर उसकी दुकान में घुसकर हमला किया। इस हमले में हेमंत के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 169/25 धारा 191(2), 118(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में अब तक सामने आए तथ्य:
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से पैसों का लेनदेन विवाद चल रहा था, जिसे लेकर पहले भी टकराव की स्थिति बनती रही है। इस पुराने विवाद ने ही घटना की नींव रखी।

घटना में संलिप्त दो मुख्य आरोपियों –

  1. आरिफ पुत्र शमीम, निवासी आजाद विहार बंजारावाला, थाना पटेलनगर
  2. फराह पत्नी आरिफ, निवासी उपरोक्त – को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

थाना नेहरू कॉलोनी के प्रभारी के अनुसार, प्रकरण के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

फिलहाल, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी हुई है और स्थिति नियंत्रण में है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.