बनभूलपुरा में अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई सील, भारी पुलिस बल तैनात

1 min read

Reference Image - "Major action by administration in Haldwani: Illegal madrasas locked, police deployed"

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार को जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत कई बिना पंजीकरण वाले मदरसों को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

Source Courtesy – Digital Media

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर बनभूलपुरा क्षेत्र में छानबीन की और जिन मदरसों के पास वैध पंजीकरण नहीं था, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

प्रशासन का कहना है कि यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और बिना अनुमति के संचालित धार्मिक संस्थानों पर सख्ती बरतने की नीति के तहत उठाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बनभूलपुरा सहित अन्य इलाकों में अभी भी कई ऐसे मदरसे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। यदि उनमें भी कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पूरे इलाके की निगरानी की और किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि अवैध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध की जा रही है।

हल्द्वानी में बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों को लेकर लंबे समय से चिंता व्यक्त की जा रही थी। अब प्रशासन की इस ठोस कार्रवाई से संकेत मिल रहा है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.