सूट पहने महिला को पकड़ने में… पुलिस को जनवरी में आ गया पसीना; तलाशी में जो मिला, नहीं हो पा रहा था यकीन, फिर…

ज्वालापुर सर्राफा बाजार में खरीदारी के दौरान महिला के बैग से दो लाख रुपये की टप्पेबाजी करने वाली महिला को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 1.80 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। महिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की निवासी है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों सराफा बाजार में विष्णु ज्वैलर्स की दुकान पर श्रवण कुमार निवासी इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल जेवरात खरीदने आए थे। उनके बैग में दो लाख की रकम थी, जो उसने अपने पास रखे हुए थे। इसी दौरान जब वह जेवरात देखने में व्यस्त थे, तब उनका बैग चोरी कर लिया गया था।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सामने आया था कि एक महिला ही उनका बैग ले गई है। इस घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए महिला की तलाश की। काफी जद्दोजहद के बाद अहम सुराग हाथ लगने पर बुधवार को आरोपित मुन्नी निवासी आदिल नगर शहर कोतवाली जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया।

1.80 लाख रुपये बरामद

आरोपी महिला के कब्जे से चोरी की 1.80 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी, हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, नरेंद्र राणा, रवि चौहान व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.