मुख्यमंत्री धामी का बड़ा निर्देश: पुलिस बने जनता के प्रति People-Friendly, अवैध गतिविधियों पर Zero Tolerance

1 min read

मुख्यमंत्री धामी का बड़ा निर्देश: पुलिस बने जनता के प्रति People-Friendly, अवैध गतिविधियों पर Zero Tolerance

देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को जनता के और करीब लाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस सेमिनार में उन्होंने कहा कि पुलिस को ‘People-Friendly और Trust-Oriented’ बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पुलिस महकमा पूरी तरह से कानून सम्मत कार्यशैली अपनाए और जमीन विवाद जैसी अवैध गतिविधियों से दूर रहे।

Source Courtesy – Digital Media

पुलिसकर्मियों के लिए सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने डीजीपी उत्तराखंड को निर्देशित किया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी भूमि विवाद या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस के वर्क कल्चर में बदलाव लाने और जनता से संवाद बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

जनसुनवाई व्यवस्था होगी अनिवार्य
सीएम धामी ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए कि थानों में नियमित जनसुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।

अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई तेज
राज्य में अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान जल्द राज्यव्यापी स्तर पर शुरू किया जाएगा।

साइबर अपराध और नशा तस्करी पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम की एफआईआर दर्ज करने में देरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही उन्होंने साइबर जागरूकता अभियान चलाने और ड्रग्स माफिया पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं।

कैंची धाम में हेलीपैड और पार्किंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में अगले दस दिनों के भीतर हेलीपैड निर्माण सुनिश्चित करने और पार्किंग सहित अन्य पर्यटन विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की समीक्षा
सीएम ने देहरादून में सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रदेशभर में निगरानी व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जिससे स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा मिल सके।

पुलिस थानों और आवासों का आधुनिकीकरण प्राथमिकता में
मुख्यमंत्री ने थानों के पास ही पुलिसकर्मियों के आवास की सुविधा विकसित करने पर जोर दिया और थानों के आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने को कहा।

नैनीताल और चारधाम यात्रा के लिए विशेष तैयारियां
पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने नैनीताल में टेम्पररी पार्किंग और शटल सेवा की व्यवस्था के निर्देश दिए। वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों के डेटा संग्रह, ट्रैफिक अपडेट्स के लिए डिस्प्ले बोर्ड और एसएमएस अलर्ट सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.