धामी सरकार ने बांटे 18 और नेताओं को दायित्व, विभागीय योजनाओं में तेजी की उम्मीद

1 min read

धामी सरकार ने बांटे 18 और नेताओं को दायित्व, विभागीय योजनाओं में तेजी की उम्मीद

देहरादून/ उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों का ऐलान करते हुए 18 नेताओं को विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को भी 20 नेताओं को दायित्व दिए गए थे। इस कदम को सरकार की सक्रिय प्रशासनिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और अनुश्रवण को गति मिल सके।

इस संबंध में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य विभागीय कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करना और जनहित को प्राथमिकता देना है।

सरकार की मंशा: अनुश्रवण और निष्पादन में तेजी

राज्य सरकार का मानना है कि इन दायित्वों के बंटवारे से जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और उनके प्रभावी अनुश्रवण (Monitoring) में भी मदद मिलेगी। लंबे समय से जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे कई नेताओं को इस बार जगह मिली है, जिससे संगठनात्मक संतुलन बनाए रखने की भी कोशिश नजर आती है।

👉 मुख्य बिंदु 

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक सप्ताह में दूसरी बार नेताओं को सौंपे दायित्व।

  • इस बार 18 बीजेपी नेताओं को विभिन्न विभागीय समितियों में मिली जिम्मेदारी।

  • सरकार का दावा- जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को मिलेगी रफ्तार।

जिन नेताओं को सौंपे गए दायित्व, उनके नाम और पद:

नाम पद समिति / परिषद
बलवीर घुनियाल उपाध्यक्ष जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
सुरेंद्र मोघा उपाध्यक्ष उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड
भुवन विक्रम डबराल उपाध्यक्ष जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
सुभाष बर्थवाल उपाध्यक्ष राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद
पुनीत मित्तल उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद
गिरीश डोभाल उपाध्यक्ष प्रदेशीय मौन परिषद
गीताराम गौड़ उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद
डॉ. जयपाल उपाध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति
अजीत चौधरी उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य किसान आयोग
प्रताप सिंह पंवार उपाध्यक्ष राज्य औषधीय पादप बोर्ड
जगत सिंह चौहान उपाध्यक्ष लघु सिंचाई सलाहकार समिति
गीता रावत अध्यक्ष राज्य स्तरीय सतर्कता समिति
शंकर कोरंगा उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद
महेश्वर सिंह महरा उपाध्यक्ष चाय विकास सलाहकार परिषद
सरदार मनजीत सिंह सह अध्यक्ष गन्ना विकास सलाहकार समिति
नवीन वर्मा उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
अशोक नब्याल उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.