उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर पुलिस निरीक्षकों के तबादले, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

1 min read

उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर पुलिस निरीक्षकों के तबादले, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

देहरादून, 4 अप्रैल / उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात तेज-तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

तबादले का उद्देश्य प्रदेशभर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाना तथा ट्रैफिक प्रबंधन में नवीन ऊर्जा का संचार करना बताया गया है। जारी आदेश में सभी स्थानांतरित पुलिस निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नए कार्यक्षेत्र में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तबादले में उन अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है जिन्होंने पूर्व में अपने कार्यक्षेत्र में अनुशासन और दक्षता का परिचय दिया है। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि नए स्थानों पर भी ये अधिकारी बेहतर प्रदर्शन कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी अधिकारी कार्यभार ग्रहण करने में अनावश्यक विलंब न करे। सभी संबंधित जिलों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।

 राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कदम को एक रणनीतिक पहल बताया जा रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल यातायात प्रबंधन को सुधारना है, बल्कि पुलिसिंग व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करना भी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.