उत्तराखंड में पांच आईपीएस अफसरों के तबादले, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
1 min read
उत्तराखंड शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस-पीसीएस और पुलिस अधिकारियों के तबादले
देहरादून/ उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सचिव गृह शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादला सूची:
-
आईपीएस मुकेश कुमार को वर्तमान पद से मुक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (IG) पीएसी बनाया गया है। इससे पहले वह सहायक पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम, पुलिस अधीक्षक एससीआरबी और सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
-
आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार के पद से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाया गया है।
-
आईपीएस रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक (SP) सतर्कता अधिष्ठान की जिम्मेदारी दी गई है। वह अब तक पुलिस मुख्यालय में कार्यरत थीं।
-
आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार का पुलिस अधीक्षक (SP) अपराध एवं यातायात नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अपराध एवं यातायात के पद पर कार्यरत थे।
-
आईपीएस निहारिका तोमर को ऊधम सिंह नगर का पुलिस अधीक्षक (SP) अपराध एवं यातायात नियुक्त किया गया है। वह अब तक जिले में ही अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अपराध एवं यातायात की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
आईपीएस प्रमोशन की प्रक्रिया जारी—
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर में प्रमोशन को लेकर सहमति दी है। इस फैसले के बाद उत्तराखंड के राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी को आईपीएस कैडर में शामिल होने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि 2005 बैच के कई पीपीएस अफसर आईपीएस में प्रमोशन के इंतजार में हैं।