हिमालयी क्षेत्रों में सतर्क रहें! बर्फीले तूफान का खतरा! प्रशासन अलर्ट पर
1 min read
हिमालयी क्षेत्रों में सतर्क रहें! बर्फीले तूफान का खतरा! प्रशासन अलर्ट पर
हिमालयी क्षेत्रों में सतर्क रहें! बर्फीले तूफान का खतरा! प्रशासन अलर्ट पर
डीजीआरई के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, देहरादून और टिहरी जिले में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 4 मार्च सुबह 10 बजे तक ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को चमोली जिले के माणा गांव के पास एक बड़ा एवलांच आया था, जिसमें 54 मजदूर दब गए थे। भारतीय सेना और आईटीबीपी ने 46 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन 8 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए रखी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समय-समय पर अपडेट लेते रहे। तीन दिन तक चले इस बचाव अभियान में खराब मौसम ने कई चुनौतियां खड़ी की थीं।
प्रशासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों से सतर्क रहने और बिना जरूरी काम के जोखिम भरे क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। साथ ही, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।