उत्तराखंड बजट सत्र 18 फरवरी से, पहली बार होगा पेपरलेस सत्र
1 min read
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से राजधानी देहरादून में शुरू होने जा रहा है। इस बार यह सत्र कई मायनों में खास होगा, क्योंकि पहली बार इसे पेपरलेस किया जा रहा है। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। (SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA) विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधानसभा कार्यवाही के सुचारू संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि बजट सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे स्कूली छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पहले से सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।