बजट सत्र से पहले हितधारकों से लिए गए सुझाव, सीएम धामी बोले – सर्वसमावेशी होगा बजट, 19 फरवरी को पेश हो सकता है बजट

1 min read

बजट सत्र से पहले हितधारकों से लिए गए सुझाव, सीएम धामी बोले – सर्वसमावेशी होगा बजट, 19 फरवरी को पेश हो सकता है बजट

देहरादून/ उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 18 फरवरी से देहरादून में शुरू होगा। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस सत्र में प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी।

विधानसभा उप सचिव हेम चंद्र पंत के अनुसार, सत्र का शुभारंभ 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा। इस अभिभाषण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों और नई पहलों पर विशेष जोर दिया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल के अभिभाषण के एक दिन बाद, 19 फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संकेत दिया है कि बजट सत्र 24 फरवरी तक चल सकता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया बजट सर्वसमावेशी होगा और इसे अंतिम रूप देने से पहले विभिन्न हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं। केंद्र सरकार का बजट आने के बाद यह तय हो गया था कि राज्य सरकार भी फरवरी में अपना बजट सत्र आहूत करेगी।

गौरतलब है कि विधानसभा का पिछला सत्र 23 अगस्त 2024 को संपन्न हुआ था। संवैधानिक प्रावधानों के तहत छह माह के भीतर अगला सत्र आहूत किया जाना आवश्यक होता है। इसी क्रम में राज्य सरकार 18 फरवरी से नया सत्र आयोजित कर रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.