कांवड़ यात्रा हादसा: ड्राइवर का खुलासा, बिना हिल लाइसेंस के ट्रक चलाने के लिए 900 रुपए दिए
1 min read
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. सीएम हरिद्वार जाकर साधु संतों और अफसरों से मिलकर कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परख रहे हैं. बावजूद इसके कुछ कर्मचारी उनके दिशा निर्देशों को न केवल अनदेखा कर रहे हैं, बल्कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.
2 जुलाई को कांवड़ियों का ट्रक पलटा था: यह बात इसलिए सामने आई है क्योंकि 2 जुलाई को टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर इलाके में कांवड़ यात्रियों से भरा हुआ एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. अब ट्रक के ड्राइवर का बयान सामने आया है, जिसमें उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने कहा है कि टिहरी गढ़वाल जाने से पहले भद्रकाली चेक पोस्ट पर उसने 900 देकर अपने ट्रक को पहाड़ पर ले जाने का इंतजाम किया था, जबकि उसके पास हिल लाइसेंस था ही नहीं.

ट्रक हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हुई थी: 2 जुलाई को 19 कांवड़ियों से भरा हुआ ट्रक अचानक नियंत्रण होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें चार लोग गंभीर घायल हुए थे, जिन्हें ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करवाया गया था. इसके साथ ही तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक को बाहर निकालने के लिए कई जेसीबी का सहारा लेना पड़ा था. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को भी आना पड़ा था. अब इस पूरे हादसे को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है.

ट्रक ड्राइवर ने चेक पोस्ट पर 900 रुपए देने की बात कही: ट्रक के ड्राइवर राहुल ने अपने बयान में यह कहा है कि उसने भद्रकाली चेक पोस्ट पर मात्र 900 रुपए देकर टिहरी जैसी पहाड़ी जगह पर ट्रक चलाने की इजाजत ले ली थी. इस खुलासे के बाद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच करवाई.
एसएसपी ने चालक के दावे को नकारा: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि-
जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के पास पहुंची थी, वैसे ही पुलिस ने भद्रकाली चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. सीसीटीवी कैमरे में यह स्पष्ट हो गया है कि किसी भी पुलिस की चेक पोस्ट पर ट्रक चालक ने किसी से संपर्क नहीं किया. एसएसपी ने कहा है कि हमने अपनी चेक पोस्ट को पूरी तरह से चेक करवा लिया है. इस जगह पर आरटीओ की भी चेक पोस्ट है.
-आयुष अग्रवाल, एसएसपी, टिहरी गढ़वाल-
किसने लिए पैसे बड़ा सवाल: अब इस मामले के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार कैसे चंद पैसों को लेकर कौन इस तरह की लापरवाही कर रहा है. जबकि हाल ही में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं.