आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, अन्य विभागों का कार्य लेने से पहले लेनी होगी NOC
1 min read
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संगठन की मांगों व समस्याओं के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय में वृद्धि की मांग पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, इसी के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के फोन रिचार्ज का लंबित भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल्याण कोष के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा विभाग द्वारा सौ-सौ रुपये का अंशदान दिया जाता है। वर्ष 2026 से सेवानिवृत्त हो रही कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की तिथि पर अनिवार्य रूप से कल्याण कोष की धनराशि के एकमुश्त भुगतान के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि सेवानिवृत्त होने वाली कार्यकर्ताओं का डाटा एक माह पूर्व ही तैयार कर लिया जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समय पर मानदेय नहीं मिलने की शिकायत के संबंध में विभागीय मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा अप्रैल 2025 तक के राज्यांश का भुगतान किया जा चुका है। केंद्र से बजट प्राप्त होने के पश्चात केंद्रांश का भुगतान भी विभाग द्वारा शीघ्र कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पेंशन योजना पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य समेत विभागीय अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।