युवक टोंस नदी में गिरा, रेस्क्यू अभियान जारी

1 min read

जखोल का युवक टोंस नदी में गिरा, रेस्क्यू अभियान जारी
SDRF व पुलिस की टीमें मौके पर, मोरी और त्यूनी प्रशासन मुस्तैद

उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जखोल के एक युवक के साथ रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री दिनेश पुत्र श्री हरिपाल, निवासी ग्राम जखोल, दिनांक 11 मई 2025 को प्रातः 6:30 बजे जब हनोल मंदिर (तहसील त्यूनी, देहरादून क्षेत्र) के पास थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे टोंस नदी में गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर SO मोरी, थाना मोरी उत्तरकाशी की टीम, SDRF मोरी, SO त्यूनी, थाना त्यूनी, तथा SDRF त्यूनी देहरादून की रेस्क्यू टीमें तुरंत पहुंचीं और सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, नदी का जलस्तर और बहाव तेज होने के कारण खोजबीन कार्य में कठिनाई आ रही है, परंतु रेस्क्यू टीमें पूरी मुस्तैदी से प्रयास कर रही हैं।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगाएं और प्रशासन को राहत कार्यों में सहयोग दें। वहीं, जखोल गांव में युवक की सलामती की कामना के साथ माहौल व्याकुलता भरा बना हुआ है।

मेहरू रैबार की टीम इस घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.