अध्यक्ष सहित दो उपाध्यक्ष नियुक्त- बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को मिली नई टीम,

1 min read


मुख्य समाचार:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति” में अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों की नई नियुक्तियाँ की गई हैं। समिति के अध्यक्ष पद पर श्री हेमन्त द्विवेदी (जनपद पौड़ी गढ़वाल) को नामित किया गया है। वहीं, श्री ऋषि प्रसाद सती (जनपद चमोली) और श्री विजय कपरवाण (जनपद रुद्रप्रयाग) को समिति में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

इस बार विशेष रूप से दो उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, ताकि तीर्थ यात्रा प्रबंधन को बेहतर दिशा दी जा सके।


प्रशासनिक निर्णय की पृष्ठभूमि:
बढ़ती तीर्थयात्रियों की संख्या, चारधाम यात्रा का विस्तार और बेहतर समन्वय की आवश्यकता को देखते हुए समिति में एक से अधिक उपाध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे कार्यों के संचालन में गति आएगी और यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

इसके अलावा, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से प्रतिनिधित्व देकर स्थानीय भागीदारी को भी सशक्त किया गया है।


मुख्यमंत्री का वक्तव्य:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा:

“श्री हेमन्त द्विवेदी जी को अध्यक्ष पद और श्री ऋषि प्रसाद सती जी एवं श्री विजय कपरवाण जी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर मैं हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि ये सभी सम्मानित पदाधिकारीगण अपने अनुभव, समर्पण और दूरदृष्टि से समिति को नई गति और दिशा प्रदान करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उपाध्यक्षों की नियुक्ति तीर्थ क्षेत्रों के बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक अहम कदम है और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।


समापन:
नई नियुक्तियों के साथ अब यह उम्मीद की जा रही है कि श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में और सुधार करेगी तथा धार्मिक स्थलों के प्रबंधन को और पारदर्शी बनाएगी।


(Meru Raibar News के लिए रिपोर्ट: ___________)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.