दून पुलिस कप्तान ने किए तीन इंस्पेक्टर और 5 दारोगाओं के तबादले

देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए तीन इंस्पेक्टर और 5 दारोगाओं का ट्रांसफर किया। इसमें जिले के तीन थानों के थानाध्यक्ष में फेरबदल किया गया है. थाना राजपुर के थानाध्यक्ष को सेलाकुई भेजा गया और सेलाकुई के थानाध्यक्ष को राजपुर बुलाया गया है। वहीं कालसी थाना के थानाध्यक्ष में भी बदलाव हुआ है।
नगर निकाय चुनाव के दौरान आशारोड़ा पर आईजी गढ़वाल द्वारा तलाशी के दौरान तत्कालीन क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल को सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद कुछ दिन तक सस्पेंड रहने के बाद दीपक धारीवाल को एसओजी देहात में भेज दिया था। अब दीपक धारीवाल को कालसी थाना का थानाध्यक्ष बना कर भेजा गया है।
निरीक्षक राजेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी चुनाव सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया.
निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया। निरीक्षक हरिओम राज चौहान को प्रभारी चुनाव सेल पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर बनाया गया। उपनिरीक्षक पीड़ी भट्ट को थानाध्यक्ष राजपुर से थानाध्यक्ष सेलाकुई बनाया गया।
उपनिरीक्षक शैंकी कुमार को थानाध्यक्ष सेलाकुई से थानाध्यक्ष राजपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल एसओजी शाखा से थानाध्यक्ष कालसी भेजा गया।
उपनिरीक्षक योगेश चंद्र को पुलिस लाइन से पुलिस स्टेशन प्रभारी श्यामपुर अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी श्यामपुर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन निरीक्षक और 5 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया. साथ ही सभी को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.